हरदा – महिलाओं के लिए नहीं है रोजगार का साधन, सिनर्जी संस्थान ने उठाया मुद्दा।
हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए कोई खास रोजगार के साधन नहीं है। जिससे आएं दिन महिलाओं को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। वही रोजगार के मुद्दों को लेकर मंगलवार को सिराली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुदिया में सिनर्जी संस्थान की उड़ान की फेलोज ने मिलकर रोजगार का मुद्दा उठाया। वही महिलाओं का कहना है कि अगर उन्हें अगरबत्ती, गोबर, पत्तो, और रस्सियों से बनने वाले समानो का रोजगार मुहैया कराया जाए जिसको लेकर महिलाओं ने जोश के साथ सरपंच से सवाल किए। वही ग्राम पंचायत सरपंच राहुल शाह की निगरानी और बैठक में सीमा, निकिता के द्वारा संचालन में उड़ान की फेलोज सलोनी,
तमन्ना, सोनम, शिवानी, सलोनी तिवारी ने मिलकर योजना बनाई और महिलाओं के पिछड़ेपन पर लगे दाग को साफ करने की कोशिश की गई है। वही उनकी समस्याओं से भरे जीवन में बेरोजगारी की बीमारी से ग्रस्त खुदिया ग्राम में मजदूरी के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। वही घर में पालन पोषण और कई मानसिक बीमारियों से भी गांव वालो को गुजरना पड़ता है। वही सीमा और अन्य फेलोज ने अपने मुद्दो जैसे घरेलू हिंसा, मानसिक रोग, भेद भाव, शिक्षा की कमी को लेकर उनसे बातचीत की। वही सरपंच और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सामने उनके पसंदीदा जरूरतों के हिसाब से एक रोजगार प्रदान करने वाली लिस्ट बनाई हैं । जिसमें एक बड़े उद्देश्य को लेकर मानसिक रोग, आर्थिक तंगी, बेरोजगारी की कमी के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को सुलझाने के कई तरीकों को सांझा किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच राहुल शाह ग्राम की महिलाएं और सिनर्जी संस्थान की फेलोज के साथ टीम मेंबर डॉक्टर दर्शना और तरन्नुम खान मौजूद रहे।
Leave a Reply