“दो बूंद जिंदगी की” 0 से 5 साल के बच्चो को पिलाई पोलियों की दवा
प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी, इसी अभियान के अंतर्गत आज वार्ड १५ की आगनवाडी में अर्चना जी आरसे के साथ सम्मिलित होकर पोलियो बुथ पर बच्चों को खुराक पिलाई।।
Leave a Reply