विधायक कंचन तनवे व महापौर अमृता यादव ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा के ’’बी’’ ब्लाक में बनाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की पिलाई दवा।“राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान” का शुभारंभ

शेख आसिफ खण्डवा

विधायक कंचन तनवे व महापौर अमृता यादव ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा के ’’बी’’ ब्लाक में बनाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की पिलाई दवा।“राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान” का शुभारंभ।

खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील व पंधाना विधायक श्रीमति छाया मोरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र निहालवाड़ी में रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इसके अलावा खंडवा विधायक श्रीमति कंचन तनवे व महापौर श्रीमति अमृता यादव ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा के ’’बी’’ ब्लाक में बनाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अनिरुद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.डी. बकोरिया, डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, आर.एम.ओ. डॉ.कलमे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण वास्केल, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री.व्ही.एस.मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा हितग्राही मौजूद थे।

 इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 24 व 25 जून को छूटे हुए बच्चों को स्वास्थ्य टीम द्वारा घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!