“पल्स पोलियो अभियान” के तहत आयोजित जन जागरुकता रैली को विधायक शकंचन तनवे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शेख आसिफ खण्डवा

“पल्स पोलियो अभियान” के तहत आयोजित जन जागरुकता रैली को विधायक शकंचन तनवे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

“पल्स पोलियो अभियान” के तहत प्रचार प्रसार के लिए जन जागरुकता रैली को खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने शनिवार को जिला अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रशिम कौशल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एस.एन. कॉलेज के प्राध्यापक श्री चन्द्रपाल रावत,

जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, नर्सिंग छात्र-छात्राएं, एस.एन. कॉलेज के एन.सी.सी., एन.एस.एस के कैडेट्स, स्वंयसेवी संस्थाएं व अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग नगर निगम चौराहा, घंटाघर चौक, बस स्टेण्ड, मछली बाजार, से होते हुए जिला अस्पताल में सम्पन्न हुई। रैली में बैनर, तख्तियों एवं नारे लगाकर पल्स पोलियो व दस्तक अभियान के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।

        राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को 23 जून को पोलियो बूथ पर तथा 24 व 25 जून को छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल डॉ. तंतवार ने बताया कि जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 1 लाख 81 हजार 249 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शहरी क्षेत्र खंडवा के 24562, पंधाना ब्लॉक के 35497, पुनासा ब्लॉक के 29496, हरसूद ब्लॉक के 10541, खंडवा ब्लॉक के 19592, खालवा ब्लॉक के 36574, किल्लौद ब्लॉक के 4932 व छैगांवमाखन ब्लॉक के 20055 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 1465 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिन पर 2930 वैक्सीनेटर व 145 सुपरवाईजर लगाये गये है।

         साथ ही दस्तक अभियान के प्रथम चरण के तहत 25 जून से 27 अगस्त तक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसी क्रम में ब्लॉक व ग्राम स्तर पर भी रैली निकालकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का संदेश दिया। सी.एम.एच.ओ. ने सभी पालकों से अपील की है कि अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर 23 जून को प्रातः 8 बजे से बच्चों को दवाई अवश्य पिलवायें और दूसरों को भी दवाई पिलवाने के लिए प्रेरित करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!