शेख आसिफ खण्डवा
महापौर अमृता अमर यादव ने शहर के नालों का किया था निरीक्षण,अधिकारीयो को निर्देश देने के बाद,साफ सफाई का काम हुआ शुरू।

दिनांक 20.06.2024 यानी की कल माननीय महापौर महोदया जी एवं एम.आई.सी. सदस्यगण, उपायुक्त महोदय स्वास्थ्य व वित्त एवं निगम अधिकारी/कर्मचारियों ने शहर के नाले नालियों का निरीक्षण किया गया। जिसमे आवश्यक कार्य किया जाना है उन्हे चिंहित कर इनपर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए जिसका परिणाम आज मिलना शुरू भी हो गया है।











Leave a Reply