म्याना में रास्ते को लेकर किया सड़क जाम,लोग हुए परेशान

मोहन शर्मा म्याना की खबर

म्याना में रास्ते को लेकर किया सड़क जाम

म्याना जिला मुख्यालय से 30 किलो मीटर दूर म्याना में आज सुबह वार्ड नंबर 11 के लोगो ने रास्ते को लेकर सड़क जाम कर दिया, मिली जानकारी अनुसार म्याना में वार्ड 11 में एक कॉलोनी खलक सिंह कॉलोनी के नाम से जानी जाती है ,जिसमे लगभग 50 से अधिक घर बने हुए है साथ ही कॉलोनी में पंचायत द्वारा भी सीसी खरंजा का निर्माण करवाया गया है ,इसको देखते हुई अन्य लोगो ने भी बहा अपना प्लॉट खरीदे और अपना मकान भी बना लिया लेकिन अब उनकी मुख्य समस्या तो ये है कि सभी कॉलोनी वासी म्याना के मुख्यमार्ग से नही जुड़ पा रहे है , अभी तक ये लोग अस्थाई रास्ते से रेलवे की साइड से निकल रहे थे किंतु रेलवे ने दूसरा अंडर बिर्ज का कार्य शुरू करने के कारण अब इनके निकलने का रास्ता बंद हो गया है जिससे म्याना के मुख्यमार्ग तक पहुंचने में समस्या हो रही है इसके लिए कॉलोनी वासियों ने पंचायत,थाना,तहसीलदार,कलेक्टर महोदय को भी अपनी समस्या से आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया, किंतु आज दिनांक तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई कुछ दिन बाद वारिश का मौसम भी आने बाला है बच्चो के स्कूल भी शुरू होने वाले है, एसी स्तिथि में निकालना मुस्किल हो जाएगा इसको लेकर कॉलोनी वासियों ने म्याना रेलवे क्रॉसिंग के पास महिलाओं सहित जाम लगा दिया जाम लगभग 1 घंटे तक लगा रहा जैसे ही जाम के बारे में पुलिस प्रशासन को पता चला तो मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा और जाम को खुलवाया गया साथ ही कॉलोनी में प्लॉट देने वाले खलक सिंह यादव एवम अरविंद शर्मा ने लोगो को आश्वासन दिया कि प्रशासन से अनुरोध करके 3,4 दिन में आपके लिए रास्ते का इंतजाम करवा देंगे कॉलोनी निवासी हरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की अगर 3,4 दिन में रास्ता नही मिलता है तो हम सभी परिवार सहित अनशन करेंगे रीना बाई ने बताया की 3 साल पहले जब प्लॉट लिया तो हमे 2 रास्ते बताए लेकिन आज एक भी रास्ता मौजूद नहीं है अब हम और हमारे बच्चे कैसे निकलेंगे हमने प्लॉट इसलिए खरीदे की इसमें सीसी खरंजा डाला हुआ है साथ ही और भी मकान बने हुए है ,म्याना सरपंच प्रतिनिधि सोनू सोनी ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी वासियों से बात की ओर कहा की पंचायत भी आपको लोगो के साथ है ,आपको रास्ता दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी में पटवारी, तहसीलदार महोदय से इस विषय पर बात करूंगा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!