यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी यूजी कक्षाओं के पंजीयन 6 जून तक होंगे,12 जून को जारी होंगे प्रवेश आबंटन पत्र

लोकेशन /छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी यूजी कक्षाओं के पंजीयन 6 जून तक होंगे,12 जून को जारी होंगे प्रवेश आबंटन पत्र

छात्रहित में कैंपस में लगाए गए विषयों,ग्रुप एवं छात्र हितैषी योजनाओं के बड़े फ्लेक्स

छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर की अध्यनशालाओं के लिए नए सत्र के पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी तथा कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में पुनः प्रारंभ हो चुकी है।विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन देने हेतु डीएसडब्ल्यू कक्ष में हेल्प डेस्क निरंतर संचालित है।इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा हेतु एमसीबीयू में संचालित कक्षाओं, विषयों ,ग्रुप्स तथा छात्र हितैषी योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी वाले बड़े फ्लेक्स प्रमुख स्थान पर लगाए गए हैं, जिससे विद्यार्थी अपना फार्म भरने के पहले अपनी रुचि के विषय एवं ग्रुप आसानी से समझ और चुन सके।

           मीडिया प्रभारी डा. सुमति प्रकाश जैन के अनुसार जो छात्र छात्राएं पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं या उन्हें एमसीबीयू में प्रवेश नहीं मिल सका है,वे दूसरे चरण की वर्तमान में जारी प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेकर एमसीबीयू में प्रवेश पाने का सपना साकार कर सकते हैं।विश्वविद्यालय में विभिन्न विषययों के तीनों संकायों वाणिज्य, कला तथा विज्ञान के स्नातक प्रथम वर्ष के लिए, यूजी/पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों हेतु दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थी सक्रियता से भाग ले रहे हैं।

       दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन 31 मई से प्रारंभ हो चुके हैं जो 6 जून 2024 तक चलेंगे। स्नातक कक्षाओं के दूसरे चरण के सीट आबंटन पत्र 12 जून को जारी होंगे। प्रवेश सूची में स्थान पाने वाले स्नातक के विद्यार्थियों को अपना शुल्क 12 से 18 जून तक ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क जमा न करने की स्थिति में आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।

     दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों के लिए दो चरणों में यूएलसी (यूनिवर्सिटी लेबल काउंसलिंग)संचालित की जाएगी, जिसमें अपेक्षाकृत कम मार्क्स पाने वाले विद्यार्थियों को भी मनचाहे विषय/कोर्स में प्रवेश आसानी से मिल जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!