शेख आसिफ Sj न्यूज एमपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ समाज हित में भी रचनात्मक गतिविधि करते आया है इसी संदर्भ में शासकीय एसएन कॉलेज, कन्या महाविद्यालय ,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आदि स्थानों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प एस एफ डी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के माध्यम से एक सकोरा एक प्राण अभियान का शुभारंभ किया गया नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक सपेरा एक प्राण अभियान प्रारंभ किया गया इसमें
कार्यकर्ताओं ने बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए कॉलेज परिसर में पेड़ों पर मिट्टी के सकोरे बांधे साथ ही सकोरे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया इस दौरान नगर एस एफ डी प्रमुख विलास मराठा मराठा प्रांत कला मंच सह प्रमुख श्रद्धा भमोरे, जितेंद्र सराठे, विशाल सूर्यवंशी, तन्मय उपासे, हर्षराज राणावत, लवेश काले, विश्वास त्रिपाठी, खुशी तवर, दिशा रावत, डिंपल जगताप, रोहित गवली, सुधीर जामिया, राहुल शिंदे, पीयूष आवचे आदि कार्यकर्ताओं सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
Leave a Reply