आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गुरु पूजा कर मनाई बुद्ध पूर्णिमा

मोहन शर्मा म्याना की खबर

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गुरु पूजा कर मनाई बुद्ध पूर्णिमा

गुना। आर्ट ऑफ़ लिविंग गुना परिवार द्वारा बुद्द पूर्णिमा पर 2 स्थानों पर गुरु पूजा और सत्संग का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित गुरु पूजा कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता झा अपने व्यस्ततम कार्यकम मैं से समय निकालकर ग्वालियर से गुना पहुंची और उनके सानिध्य में गुरु पूजा और सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जोन कोऑर्डिनेटर दीपक सिंघल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उनके गुना आगमन पर टीचर सुधा जंगलवा के शोरूम “सुर – ताल ” पर उनका सभी वालंटियर्स और टीचर्स ने स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ संगीता द्वारा गुरुपूजा की गई ओर गुरु भजन से पूजा संपन्न कराई गई। जिसमे आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार और गुना वासी शामिल हुए, दूसरी पूजा आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर आनंद अग्रवाल के निवास पर गुरुपूजा, सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसी के साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर टीचर व वालंटियर्स की महत्पूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आर्ट ऑफ़ लिविंग गुना द्वारा किए गए कार्यो के लिए गुना कॉर्डिनेटर मनोज रघुवंशी को बधाई दी और सेवा कार्यों को आगे कैसे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा हुई। इसी के साथ ही गुना में परम् पूज्य श्री श्री रविशंकर जी द्वारा साधकों को जीवन जीने की कला जन जन तक पहुचे इसके लिए सभी का सहयोग मांगा गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग के मीडिया कोर्डिनेटर विकास जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम मे हमारे गुना टीचर कोऑर्डिनेटर मनोज रघुवंशी , सीनियर्स निरंजन जांगलवा, टीचर्स आनंद अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, मनोज तिवारी, सुधा जंगलवाल, नंदिनी अग्रवाल, वालंटियर्स विवेक मुख़र्जी, शरद सक्सेना, राजेश अग्रवाल, अजय शर्मा, आशीष , प्रशांत सक्सेना, हेमंत, शिवानी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे, गुरु पूजन पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!