देव ऋषि नारद जयंती पत्रकारिता दिवस पर निमाड़ क्षेत्र के मशहूर साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे खरगोन को सम्मानित किया

शकील खान मनावर की खबर

देव ऋषि नारद जयंती पत्रकारिता दिवस पर निमाड़ क्षेत्र के मशहूर साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे खरगोन को सम्मानित किया

बाकानेर नि प्र अखिल निमाड़ लोक परिषद, परख साहित्य मंच, कोमी एकता कमेटी, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब

बाकानेर द्वारा ऋषि नारद जयंती दुनिया के पहले पत्रकार पर साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे खरगोन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया श्री विनोद ने बताया

शासकीय शिक्षक पद से सेवानिवृत होने के बाद वह 8 सालों से लगातार लेखन कर रहे हैं और अभी तक विभिन्न विषयों पर अपनी किताबें लिखी अब तक उनकी 18 किताबें प्रकाशित हो चुकी है और लोकप्रिय है उन्होंने गुजराती मराठी अंग्रेजी हिंदी और निमाड़ी भाषा में किताबें लिखि , अनेक बार उन्हें सम्मान विभिन्न संस्थाओं ने दिया है।

हम हमारी संस्थाएं अखिल निमाड़ लोक परिषद, कौमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच ,प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ,प्रेस क्लब बाकानेर के माध्यम से शासन प्रशासन तक यह आवाज उठाना चाहते हैं, पहुंचाना चाहते है दुनिया के पहले पत्रकार ऋषि नारद जयंती पर पत्रकरीता दिवस पर की मध्य प्रदेश शासन श्री विनोद की लिखी हुई किताबों को पाठ्य पुस्तक निगम में शामिल करें जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं तक साहित्य पहुंचे विनोद कुमार सकुंडे ने महेश्वर दर्शन मराठा साम्राज्य, नर्मदा यात्रा ,अहिल्या माय, निमाड़ी जीवनी, होलकर स्टेट का इतिहास देवी अहिल्या,नर्मदा परिक्रमा विषयों पर अपनी कलम चलाई है उनके आलेख और लेख को विनोद अभिकरण महेश्वर प्रशासन ने किताब का रूप देकर सब दूर तक पहुंचाया

है l इस अवसर पे विश्वजीत सेन जालिमसिह तोमर हरी,सैयद अखलाक अली मोहम्मद अयाज खान राजकुमार पंजाबी,फारुख नसीर खान सैयद रिजवान अली अशफाक बबलू मौजूद रहे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!