शकील खान मनावर की खबर
देव ऋषि नारद जयंती पत्रकारिता दिवस पर निमाड़ क्षेत्र के मशहूर साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे खरगोन को सम्मानित किया
बाकानेर नि प्र अखिल निमाड़ लोक परिषद, परख साहित्य मंच, कोमी एकता कमेटी, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब
बाकानेर द्वारा ऋषि नारद जयंती दुनिया के पहले पत्रकार पर साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे खरगोन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया श्री विनोद ने बताया
शासकीय शिक्षक पद से सेवानिवृत होने के बाद वह 8 सालों से लगातार लेखन कर रहे हैं और अभी तक विभिन्न विषयों पर अपनी किताबें लिखी अब तक उनकी 18 किताबें प्रकाशित हो चुकी है और लोकप्रिय है उन्होंने गुजराती मराठी अंग्रेजी हिंदी और निमाड़ी भाषा में किताबें लिखि , अनेक बार उन्हें सम्मान विभिन्न संस्थाओं ने दिया है।












Leave a Reply