राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान खण्डवा में दिए जाने सम्बंधित ज्ञापन देने का लिया निर्णय,किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा मे लिए महत्वपूर्ण निर्णय

शेख आसिफ खंडवा की खबर

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान खण्डवा में दिए जाने सम्बंधित ज्ञापन देने का लिया निर्णय,किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा मे लिए महत्वपूर्ण निर्णय

खण्डवा।किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा रणवीर सिंह चावला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे आगामी कार्यो की रूप रेखा तय की गई।मंच प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि साधारण सभा मे किशोर दा के जन्मदिन 4 अगस्त पर कार्यक्रमो व गायन प्रतियोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई। साधारण सभा मे अभिनेता धर्मेंद्र जी को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।परन्तु सभी सदस्यों ने धर्मेंद्र जी को यह सम्मान घर पर जाकर दिए जाने पर आपत्ति जाहिर की।सदस्यों ने सर्व सम्मति से कहाकि यह महत्वपूर्ण सम्मान खण्डवा में गरिमामय कार्यक्रम में दिया जाना चाहिये था। राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह में पधारे मंत्री विजय शाह ने घोषणा भी की थी कि राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान जीवित व्यक्ति को ही दिया जाय साथ ही जिसका चयन इस सम्मान के लिए हो वह खण्डवा के कार्यक्रम में आकर यह सम्मान ग्रहण कर सके उसी को दिया जाय।हरफन मोला किशोर कुमार आजीवन अपनी जन्म स्थली खण्डवा को नही भूले।देश विदेश में अपने आयोजन में खण्डवा का नाम लेना नही भूलते थे।उन्होंने खण्डवा में बसने की इच्छा भी जाहिर की ।उन्होंने अपनी वसीयत में भी लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार खण्डवा में किया जाय। अतः खण्डवा से अत्यधिक स्नेह रखने से भोपाल से यह सम्मान खण्डवा में देना प्रारम्भ किया गया।खण्डवा में लोग किशोर दा को भगवान की तरह पूजते है।देश के कोने कोने से किशोर प्रेमी खण्डवा आते है व उनकी समाधि पर माथा टेककर अपने आप को धन्य मानते है। भविष्य में यह राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान खण्डवा में सम्मान समारोह में ही दिया जाय इस भावार्थ का सविनय ज्ञापन कलेक्टर, संस्कृति विभाग व मंत्री को दिया जावे।दिनांक 23 मई को किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच व किशोर प्रेमियों द्वारा खण्डवा कलेक्टर को दिया जावेगा।इस अवसर पर रणवीर सिंह चावला, नारायण बाहेती, सुनील जैन, गोविंद शर्मा, सुनील सकरगाये,अनिल बाहेती,सुरेन्द्र सोलंकी,मनोज शाह,हरदीपसिंह छाबड़ा,कमलेश गुप्ता,पवन दीक्षित,अनुराग राठौड़,अतुल अत्रिवाल, प्रदीप जेन आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे ।आभार सचिव नारायण बाहेती ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!