खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने आधुनिक तकनीक से युक्त नये वज्र वाहन को पुलिस लाइन को सौंपा,खंडवा पुलिस का सुरक्षा कवच: बाड़े में जुड़ा हाईटेक वज्र वाहन

शेख आसिफ खण्डवा की खबर

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने आधुनिक तकनीक से युक्त नये वज्र वाहन को पुलिस लाइन को सौंपा,खंडवा पुलिस का सुरक्षा कवच: बाड़े में जुड़ा हाईटेक वज्र वाहन

 खंडवा-आज दिनांक 17/05/24 को पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने आधुनिक तकनीक से युक्त नये वज्र वाहन को पुलिस लाइन को सौंपा , इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक में पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस वाहन की आधुनिक खासियत

 बताइ,वज्र, जो तकनीकी रूप से लैस पुलिस का एक सशक्त सुरक्षा कवच है, जो दंगों या भीड़ के नियंत्रण में उपयोग के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

*वज्र वाहन में ये है खास फीचर्स*

राइफल स्टैंड: इन वाहनों में राइफल स्टैंड भी हैं, ताकि हाथ में राइफल रखने से अचानक गोली न चले।

रिवॉल्विंग सर्च लाइट: ड्राइवर कैबिन से ऑपरेट होने वाली इस लाइट की मदद से दंगों के दौरान छिपे लोगों को ढूंढने में सहायता मिलेगी।

वॉर लाइट्स: ये लाइट्स फॉग या धूल के बीच में भी 100 मीटर की दूरी पर विजिबिलिटी प्रदान करेंगी।

एमबीएल में 180 डिग्री घूमने वाले मल्टी बैरल लॉन्चर लगे हैं, जिसकी मदद से आंसू गैस या डाई के गोले दागे जा सकते हैं।

इन वाहनों में सिपाही की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कवर्ड कैनोपी और स्ट्रेचर-फर्स्ट एड बॉक्स भी हैं।

इसके अलावा, नए वाहनों में जीपीएस, एमबीएल, कैमरा, इंटरकॉम, टी-कॉफी-वाटर कैंपर जैसी नई तकनीक से लैस फीचर्स भी हैं।

ख़ास बात यह है कि बिना वज्र वाहन से बाहर निकले अब चारों दिशा में आंसू गैस या डाई के गोले दाग सकेंगे। गाड़ी के अंदर आंसू गैस या डाई के गोले दागने के लिए बटन दिए गए है।

इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस स्टाफ मौजूद थे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!