अयोध्या दर्शन कर लौट रही सुरेखा खोसे का ट्रेन में हुआ निधन

शेख आसिफ खण्डवा

अयोध्या दर्शन कर लौट रही सुरेखा खोसे का ट्रेन में हुआ निधन,

जिला अस्पताल में बुधवार हुवा पोस्टमार्टम समाज सेवीयों

के सहयोग से परिजनों के साथ भेजा गया सुरेखा का शव अहमदनगर,

खंडवा।। अहमदनगर महाराष्ट्र के पास के गांव में रहने वाले बाबा साहब खोसे की पत्नी 55 वर्षीय सुरेखा का दुखद निधन अयोध्या यात्रा से वापस आ रही ट्रेन में हृदय गति रुक जाने से हो गया, रेलवे पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सुरेखा के शव को खंडवा स्टेशन पर उतारा गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि लगभग 225 तीर्थ यात्री अहमदनगर से प्रयागराज एवं अयोध्या के दर्शन के लिए गए थे दर्शन करने के पश्चात वापसी में खंडवा के नजदीक सुरेखा का निधन ट्रेन में मंगलवार रात्रि में हो गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि घटना की जानकारी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को प्राप्त हुई, उन्होंने हरीश कोटवाले को मोबाइल लगाकर बताया कि इस प्रकार की घटना हुई है स्टेशन पर जाकर परिजनों का सहयोग करना है, हरीश भाई ने मुझे फोन लगाया हम अस्पताल पहुंचे, समाजसेवी मुबारक पटेल ने स्टेशन पर पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल लेकर आए, शव को पोस्टमार्टम के लिए रूम में रखवाया, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होने के पश्चात परिजनों मृतका सुरेखा बाई के पति राव साहब बाबासाहेब खोसे, ज्योति खोसे, सरजेराव खोसै , चंद्रकला कुचेकर को आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार, मुबारक पटेल, हरीश कोटवाले, सुनील जैन ने सहयोग प्रदान करते हुए शव वाहीनी के माध्यम से उनके गांव भिजवाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!