श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के अभूतपूर्व आयोजन का हुआ समापन निकली भव्य शोभा यात्रा
10 दिनों में बच्चों ने धर्म की शिक्षा का किया अध्ययन सीखे धर्म के गुण, बच्चों एवं बड़ों ने दी धर्म की परीक्षा
शिविर समापन अवसर पर बच्चों के साथ सांगानेर से पधारी दीदीयो का भी हुआ सम्मान
खंडवा।। बजरंग चौक स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर एवं संत निवास में 5 मई से 15 मई तक आयोजित श्रवण संस्कृति संस्कार शिविर का खंडवा में सफलता पूर्वक हुआ अभूतपूर्व आयोजन का समापन, राजस्थान सांगानेर से पधारी प्रशिक्षित अंशिका एवं मुस्कान दीदी द्वारा बच्चों एवं बड़ों को धर्म की शिक्षा से ज्ञानार्जन करवाया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों को धर्म एवं संस्कृति की शिक्षा भी अनिवार्य है, आज के इस मोबाइल आधुनिक युग में बच्चे भटके नहीं इस हेतु 10 दिवसीय संस्कार शिविर के माध्यम से बच्चों को संस्कारित किया गया, शिविर समापन के एक दिन पूर्व बच्चों एवं बड़ों की दीदीयो द्वारा परीक्षा भी ली गई, समाज के सचिव सुनिल जैन ने बताया कि बच्चों को धर्म से जुड़े रखने के लिए दिगंबर जैन खंडेलवाल ट्रस्ट मंडल, मां त्रिशला पाठशाला एवं नवकार संस्कार पाठशाला के तत्वाधान में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन का समापन बुधवार को हुआ, मंदिर में बच्चों द्वारा पूजा अर्चना के साथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई, तत्पश्चात जैन ध्वज हाथों में लेकर एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई, राजस्थान सांगानेर तीर्थ से पधारी प्रशिक्षित अंशिका एवं मुस्कान दीदी के प्रवचनों के साथ शिविर में शामिल बच्चों ने अपने मन की बात रखी, शिविर में शामिल मोक्षी जैन ने कहा कि हमारे धर्म से जुड़े ज्ञान को अर्जन करने के लिए धर्म की पाठशाला में जो शिविर लगाया गया उसमें हमें दीदीयो से बहुत कुछ सीखने को मिला इससे हम धर्म के राह में आगे बढ़ सकेंगे ,कलश सेठी ने कहा कि हम सबके लिए जैन धर्म की शिक्षा संस्कार आवश्यक है, यदि खेत में पानी न हो तो फसले खराब हो जाती है, इसी प्रकार ही यदि बच्चों के लिए धर्म संस्कार की पाठशाला ना हो तो नस्लें खराब हो जाती है, शिविर समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुस्कान दीदी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अच्छे कर्मों के चलते हमें जैन कुल प्राप्त हुआ है, हम सभी जैन को धर्म को स्वीकारते हुए अच्छा जीवन जिए, बच्चों की शिक्षा के लिए प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं अतः उन्हें शुरू से ही धर्म और संस्कृति से जुड़े रखें, बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस प्रकार के शिविरों में अपने-अपने बच्चों को अवश्य भेजें ताकि वे धर्म के संस्कारों से संस्कारित हो सके, इस अवसर पर अंशिका दीदी ने कहा कि हमारे द्वारा बच्चों एवं बड़ों को जो धर्म की शिक्षा दी गई इसमें हम सफल हुए हैं, बच्चों ने धर्म के ज्ञान का अध्ययन किया है और सबसे बड़ी बात सभी बच्चों ने आजीवन सप्त व्यसनो का त्याग भी किया है, इस प्रकार के संस्कार शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित होते रहना चाहिए, में आयोजक मंडल को अपनी शुभकामना देती हूं, दीदीयो के प्रवचन के पश्चात आयोजित परीक्षा में सफल हुए बच्चों एवं बड़ों का सम्मान किया गया ,एवं सभी शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को दीदीयो द्वारा आशीर्वाद एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये , शिविर समापन पर समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, वीरेंद्र भट्यांण, सचिव सुनील जैन, विजय सेठी, राजेंद्र छाबड़ा, , प्रदीप जैन, प्रेमांशु जैन,अविनाश जैन,पंकज जैन,शैलेन्द्र जैनी ने सफल आयोजन को लेकर अपने विचार रखते हुए प्रतिवर्ष इस प्रकार के संस्कार शिविर आयोजन करने का निर्णय भी लिया, समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलीत पर किया गया, मंगलाचरण सभी बच्चों ने प्रस्तुत किया, नृत्य मीनू पाटनी द्वारा प्रस्तुत किया गया, अंत में परीक्षा में सफल पीहुु जैैन,परिषी जैन, अरहम पाटनी, गुंजन जैन, मान्या जैन, मोक्षी जैन, बच्चों के साथ ही श्रावक श्रावकी द्वारा की गई परीक्षा मैं सपना लोहाडिया, बबीता लोहाडिया ,सरिता जैन के साथ ही विशेष रूप से धर्म प्रभावक यश जैन, युग जैन धर्म प्रभाविका जानवी जैन, आयुषी जैन को सम्मानित किया गया, धर्म शिरोमणि से गीतांश जैन, आरती जैन, ख्याती जैन को नवाजा गया, कार्यक्रम का सफल संचालन प्रीति अमर लोहाडिया ने करते हुए कहा कि बच्चे समाज का भविष्य है, अर्जुन सा निशान रख , मन में ना कोई बहाना रख, लक्ष्य सामने है बस उसी पर चल, अपना निशाना सही दिशा पर रख उस पर सोच मत, प्रभावना करो अपने धर्म की और धर्म और परिवार का नाम करो रोशन, संस्कार शिविर के सफल आयोजन में समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़ियां सचिव सुनील जैन ,कोषाध्यक्ष पवन रावका, भरत छाबड़ा, मनीष जैन, पंकज सेेठी,संजय गदिया, रोहन सेठी, महिला प्रतिनिधि माला गदिया, प्रीति लोहाडिया, टीना छाबड़ा, वर्षा सेठी, सपना लोहाडिया, शिल्पी गंगवाल ,अर्पिता रावका, रेखा रावका, मुनि सेवा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिससे यह आयोजन सफल हुआ आभार समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, माला संजय गदिया द्वारा माना गया, अंत में स्वल्पाहार प्रसादी बच्चों एवं उपस्थित जनों ने आनंद के साथ ग्रहण की।
Leave a Reply