5 फीट का स्वीमिंग पूल, साढ़े चार फीट पानी और डूब गया सवा पांच फीट का आदमी! रील बनाने के दौरान मौत

SJ NEWS MP

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे सभी के दिल दहल गए हैं. शहर के आसपास बने गैर कानूनी स्विमिंग पूल में नहाते समय मस्ती करना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया. वीडियो बनवा रहा ये युवक डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लापरवाही की बात ये है कि इस स्विमिंग पूल में कोई लाईफ़ गार्ड मौजूद नही था. घटना के समय के वीडियो भी सामने आए हैं. मृतक अपने दो और दोस्तो के साथ पूल पार्टी करने यहां आया था. हालांकि मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ-साफ कहा जा सकता है.

पूल की गहराई 5 फीट फिर कैसे डूब गया युवक? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्विमिंग पूल की अधिकतम गहराई 5 फीट थी और साढ़े चार फीट तक पूल भरा जाता है, जबकि पवन की लंबाई इससे ज्यादा थी. फिर कैसे वह आसानी से डूब सकता है. घटना किस तरह से हुई है यह पुलिस इसकी जांच कर रही है.

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!