छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर की उपस्थिति में ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ यातायात इंटर्नशिप समर कैंप
*सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु की अपील, एक सप्ताह के इंटर्नशिप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित*
*ट्रैफिक इंटर्नशिप समर कैंप के समापन समारोह में सम्मिलित प्रतिभागियों ने अपनी कला, नाटक, कविता, नृत्य प्रस्तुत कर यातायात जागरूकता का दिया संदेश*
*एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराते हुए , ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरण, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन हेतु प्रेरित किया गया।*













Leave a Reply