शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
आखातीज के दिन मंदिर में भक्तांबर मंडल विधान की पूजा के साथ गन्ने के रस की प्रसादी का हुआ वितरण,संस्कार शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने किया व्यसनों का त्याग,
संस्कार शिविर से प्रेरित होकर बच्चे कर रहे हैं प्रतिदिन पूजा एवं भगवान का अभिषेक,
खंडवा ।।अक्षय तृतीया वह पावन प्रसंग है जब मुनिराज के रुप मे़ भगवान आदिनाथ का छै माह के उपवास के बाद प्रथम आहार दानवीर श्रावक राजा श्रेयांस ने इक्षुरस गन्ने के रस से कराया था, जगत को असि,मसि,से परिचय कराने वाले आदि तीर्थंकर का यह प्रथम आहार दिवस दानपर्व के रूप में मनाया जाता है, चार प्रकार के दान श्रावक के मूल कर्त्तव्य बताये गये हैं, दान की महिमा का वर्णन शिविर मे़ शुक्रवार को छोटी छोटी लघु कथाओं के माध्यम से आज अंशिका एवं मुस्कान दीदियों ने शिविर में प्रवचन के माध्यम से प्रदान किया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि इन दीनों धासपुरा दिगंबर महावीर जैन मंदिर और संत निवास में बच्चों को धर्म की शिक्षा संस्कार और संस्कृति से संस्कारित करने के लिए राजस्थान सांगानेर से प्रशिक्षित अंशिका एवं मुस्कान दीदी संस्कार शिविर में बच्चों को धर्म की शिक्षा एवं बड़ों को प्रवचन के माध्यम से धर्म का ज्ञानाअर्जन करवा रही है












Leave a Reply