कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है और वह विचारधारा वाली भाजपा में शामिल हो रहे हैं, ,,पूर्व मुख्यमंत्री चौहान

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है और वह विचारधारा वाली भाजपा में शामिल हो रहे हैं, ,,पूर्व मुख्यमंत्री चौहान,,

 

कांग्रेस की पूर्व प्रथम महापौर अणिमा उबेजा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मित्ती भैया राजू जैन भाजपा में हुए शामिल,

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वागत करते हुए खिलाई मिठाई,

खंडवा।। पूरे देश के साथ ही कई कांग्रेस के वरिष्ठ जनों का मुंह कांग्रेस से भंग हो जाने के कारण वह सिद्धांत और विचारधारा वाली भाजपा पार्टी से अपने हाथ मिला रहे हैं, बिना स्वार्थ और बिना पद के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा संसदीय क्षेत्र में भी कई जमीनी कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में लगातार शामिल हो रहे हैं कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री पवार के शामिल होने के बाद कांग्रेस को दूसरे दिन फिर लगा बड़ा झटका। कांग्रेस के तीन बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

खंडवा की प्रथम महापौर अणिमा उबेजा, उनके उद्योगपति पति और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह ऊबेजा और चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक और पूर्व अध्यक्ष राजू चांदमल जैन ने बीजेपी ज्वाइन की। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुलदस्ता देकर भाजपा का अंग वस्त्र एवं मिठाई खिलाकर उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया। एक दिन पहले ही पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पवार ने भाजपा ज्वाइन की थी। कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने का क्रम लगातार जारी है। पिछले महीने कांग्रेस पार्टी के छोटे- बड़े नेता पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे थे अब पिछले दो दिन से कांग्रेस के बड़े नेता भी भाजपा में आ गए । आज खंडवा कांग्रेस की बड़ी महिला नेता और पूर्व महापौर अणिमा उबेजा , उद्योगपति गुरमीत सिंह और राजू चांदमल जैन ने भाजपा ज्वाइन कर ली । गुरमीत सिंह और राजू जैन दोनों ही खंडवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा में शामिल करवाया और स्वागत किया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से लोग अब निराशा हो चुके हैं इसलिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं । रोकना सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी वामपंथियों और कुछ एनजीओ के बंधक हो गए हैं, इसीलिए ऊल जूलुल बयान देते हैं उन्हें अब कांग्रेस पार्टी के ही लोग गंभीरता से नहीं लेते।भाजपा में आने के बाद इन नेताओं ने कहा कि वह भाजपा के काम करने के तरीके और विचारधारा से प्रभावित होकर ही भाजपा में आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई बखत नही रही। विकास के मुद्दों और योजनाओं पर लगातार जद्दोजेहद करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि जो काम वह कांग्रेस पार्टी में रहकर नहीं करवा सके अब भाजपा में शामिल होकर शहर के विकास के हित में काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल राजेश तिवारी हरीश कोटवाले, कल्याण अग्रवाल, विधायक कंचन मुकेश तनवे अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन, सुनील बंसल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!