सद्भावना मंच की पहल पर वाहन चालकों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित नेत्रदान, अन्न दान से भी महान है मतदान, मतदान अवश्य करें – प्रमोद जैन
*खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा सोमवार को मतदाता जागो मतदान करों, मतदान कराओ अभियान के अंतर्गत 5:30 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वाहन चालकों को मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए संकल्प दिलवाया गया कि वह स्वयं तो मतदान करेंगे एवं अपने आसपास परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा अनेक समस्याओं के साथ समय-समय पर मतदाताओं को अपने अधिकारों से अवगत करवाते हुए जागरूक करवाया जा रहा है
इसी के तहत सोमवार को भी वाहन चालकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान मंच के पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, प्रमोद जैन, देवेंद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ओम पिल्ले एमएम कुरैशी निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, तारकेश्वर चौरे, सुनील चौरे उपमन्यु, दीपक चाकरे चक्कर, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा, त्रिलोक चौधरी, नारायण फरकले, एनके दवे आदि सहित बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने उपस्थित होकर मतदान करने के लिए शपथ ली गई।*
Leave a Reply