डिजिटल तकनीकी विस्तार से यात्री सुविधाएं हुईं सुलभ : महाप्रबंधक ,रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का हुआ विस्तार

SJ NEWS MP

डिजिटल तकनीकी विस्तार से यात्री सुविधाएं हुईं सुलभ : महाप्रबंधक ,रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का हुआ विस्तार

  भोपाल 05 मई। पश्चिम मध्य रेलवे में यात्री सुविधाओं में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के सार्थक प्रयासों से पश्चिम मध्य रेल में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकी का विस्तार हुआ है । इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में एनएसजी – 2 , एनएसजी – 3 एवं एनएसजी – 4 श्रेणी के स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमरे, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस सिस्टम एवं वाई-फाई जैसी अनेकों यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रमुख विभागों के विभगाध्यक्षों के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेल अपने अधोसरंचना निर्माण कार्यो को गति प्रदान करते हुए यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पश्चिम मध्य रेल पर वर्ष 2023-24 में लिफ्ट, एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमेरा, जीपीएस क्लॉक, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन एट ए ग्लांस बोर्ड, कोच गाइडेंस सिस्टम एवं वाई-फाई जैसी अनेकों यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ, जिसका विवरण इस प्रकार है:-

*लिफ्ट एवं एस्केलेटर :-* तीनों मण्डलों पर 8 लिफ्ट एवं 8 एस्केलेटर सहित पमरे में अब तक कुल 60 लिफ्ट्स एवं 48 एस्केलेटर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे यात्रियों को आगमन और प्रस्थान, यात्री यातायात का पृथक्करण, स्टेशन पर यात्रियों की आसान आवाजाही एवं विशेषकर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचने की आसान सुविधा हुई है।

*सीसीटीवी कैमरे :-* पमरे के 21 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से स्टेशनों पर निगरानी तंत्र मजबूत हुआ है

*जीपीएस क्लॉक :-* पमरे के 19 स्टेशनों पर जीपीएस क्लॉक लगाए गए हैं । जीपीएस क्लॉक से उपग्रह के माध्यम से एक ही समय में विभिन्न स्टेशनों पर सही जानकारी यात्रियों को मिल रही है।

*ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड :-* स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की सही जानकारी डिजिटल बोर्ड के द्वारा देने के उद्देश्य से पमरे के 13 स्टेशनों पर ट्रेन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किए गए हैं। इससे यात्रियों को गाड़ियों के आगमन का समय एवं प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह प्रणाली डिजिटल कलर युक्त लाईट होने के कारण यात्रियों को दूर से ही दिख जाते हैं।

*ट्रेन एट ए ग्लांस बोर्ड :-* स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों के आगमन के साथ ट्रेन के कोचों की इंजन से स्थिति की जानकारी डिजिटल बोर्ड के द्वारा दी जा रही है। पमरे के 14 स्टेशनों पर ट्रेन एट ए ग्लांस बोर्ड स्थापित किया गया है।

*कोच गाइडेंस सिस्टम :-* पश्चिम मध्य रेल के 16 स्टेशनों के 40 प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किया गया है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से यात्रियों को गाड़ी आने के पूर्व ही निर्धारित कोच की सही जानकारी डिस्प्ले हो जाती है जिससे यात्रियों को समय पर स्थान पर आकर सामान सहित चढ़ने में मदद मिल रही है। यह प्रणाली डिजिटल कलर युक्त लाईट होने के कारण यात्रियों को दूर से ही दिख जाते है।

*वाई-फाई :-* रेलवे में मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट वाई-फाई पश्चिम मध्य रेल के लगभग सभी स्टेशनों पर प्रदान की गई है। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान मनोरंजन एवं मित्रों और परिवार के साथ जुड़ने की सुविधा मिल सके। मुफ़्त वाई फाई सुविधा मिलने से ऑनलाइन अपना कार्य भी जारी रख सकते है।

  पश्चिम मध्य रेल द्वारा आगे भी इस डिजिटल प्रणालियों को अधिक से अधिक स्टेशनों पर स्थापित कर यात्री सुविधाओं को विस्तारित करने का प्रयास किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी,

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!