परासिया विधायक सोहन बाल्मीक की पहल रंग लाई जल्द होगा रेलवे पुल का निर्माण कार्य

बुध्दनाथ सिंह चौहान


अत्यंत हर्ष के साथ आपको अवगत कराना चाहते है कि परासिया विधायक श्री सोहनलाल बाल्मीक परासिया क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयासरत् रहते है, उसी प्रयास से हमारे न्यूटन मार्ग पर जो रेल्वे ब्रिज RUB है, उसकी चौड़ाई तथा उचॉई बहुत ही कम है, जिसके कारण आवागमन में आम जनता को अनेक असुविधाओं व परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वर्षाकाल में इस पुल में पानी भर जाता है तथा ट्रेफिक जाम हो जाता है। रेलवे विभाग के D.R.M. महोदय से विधायक जी द्वारा दो बार मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया गया एवं निरंतर पत्राचार करते रहे, जिसके फलस्वरूप आज सफलता प्राप्त हुई है


न्यूटन मार्ग ब्रिज (पुल) का पुनः निर्माण किया जायेगा, पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जावेगा, जिसकी चौड़ाई 6 मीटर एवं उंचाई 4.5 मीटर होगी एवं मार्ग के दोनों तरफ 67 मीटर 7 फिट चौड़ी नाली बनाई जावेगी, जिसकी लागत लगभग 80.00 लाख (अस्सी लाख ) होगी, शीघ्र ही इस कार्य को रेलवे विभाग द्वारा प्रारंभ कराया जावेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!