ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से

नीरज दांगी अशोकनगर की खबर

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से

अशोक नगर में खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन के मार्गदर्शन में खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 01 माह के नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय अशोक नगर एवं विकासखंड मुंगावली व चंदेरी में दिनांक 1 मई से 31 मई 2024 तक किया जावेगा । जिला मुख्यालय अशोकनगर के संजय स्टेडियम, चंदेरी रोड स्थित नवीन इनडोर खेल स्टेडियम एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पठार में दिनांक 01 मई से प्रातः 06 से 08 बजे तक क्रिकेट, कराते,बास्केटबॉल ,हॉकी ,टेबल टेनिस एवं हैंडबॉल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी इन शिविर में भाग ले सकते हैं ।खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने पंजीयन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में एवं संबंधित विकासखंड के ग्रामीण युवा समन्वयक से संपर्क कर सकते है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!