बुध्दनाथ सिंह चौहानSj न्यूज एमपी छिंदवाड़ा
लोकेशन:-पटपडा
उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत पटपड़ा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर ग्राम पंचायत पटपड़ा सरपंच श्रीमती अनीता उइके के साथ ग्राम के लोगों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहब भीमराव डॉक्टर अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया एवं पूरे ग्राम में बाइक रैली निकालकर ढोल नगाड़े एवं डीजे पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाबासाहेब के नारे लगाते हुए भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई ग्राम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सताप शाह उइके ने बाबासाहेब जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए ग्राम की सभा में लोगों को संबोधित किया जिसमें उपस्थित पंचायत सचिव सुरेश यदुवंशी भाजपा के वरिष्ठ नेता डुपेंद्र ढोके तिज्जू लाल निकोसे ग्राम कोटवार शंकरलाल मेश्राम
अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री मिथुन वंशकार कृष्णा उइके पहलाद धुर्वे समता विकास समिति के नगर अध्यक्ष मोहन मेश्राम एसटी मोर्चा के मंडल मंत्री मंतोष कुमरे राजेंद्र टांडेकर दिनेश सूर्यवंशी अनिल धुर्वे ग्राम कोटवार राजकुमार निकोसे ज्ञानचंद डहेरिया सुरेंद्र ठावरे हरिप्रसाद धुर्वे उमेंद्र ठावरे सहित ग्राम पंचायत के पंचों ने बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित करते हुए पूरे ग्राम में बाइक रैली निकालकर बड़े धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती मनाई गई
Leave a Reply