राजेश माली सुसनेर की खबर

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया एडल्ट बीसीजी वैक्सिनेशन अभियान

सुसनेर। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल सुसनेर में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत एडल्ट बीसीजी वैक्सिनेशन अभियान प्रारम्भ कर टीकाकरण की शुरुआत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला आगर मालवा ने पत्र क्र./क्षय/24/09 आगर के 22 अप्रैल 2024 के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग सुसनेर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत भारत एवं राज्य सरकार द्वारा टीबी रोग के उपचार एवं रोकथाम हेतु एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान चलाकर इन विभागों सहित पेंशनर संघ के सदस्यों को इनके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी/कार्यकर्ता/श्रमिक महिला एवं पुरूष आदि को शासन द्वारा प्रदत्त 6 पात्रता श्रेणी के तहत टीबी मरीजों के सम्पर्क में आये व्यक्ति, पूर्व में टीबी का उपचार ले चुके व्यक्ति, बीएमआई 18केजी/एम 2 के व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित धूम्रपान कर रहे व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित मधुमेह के मरीज आदि को बीसीजी का टीका लगाये जाने के लिए निर्देशित किया था। जिसके पालन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव बरसाना के निर्देश एवं नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम किरण शर्मा के द्वारा बुधवार को नगर परिषद सुसनेर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीका लगाये गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सुसनेर की एएनएम किरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टीकाकरण 29 अप्रैल तक चलाकर व्यापारी संघ के सदस्यों को भी उक्त टिकाकरण किया जाएगा। ताकि वो इस बीमारी के मरीज से सम्पर्क में आये तो उनको ये बीमारी प्रभावित ना करे।

*किनको लगना है ये टिका ओर क्यों जरूरी है*

वर्तमान में दीवी निवारक उपचार लेने वाले व्यक्ति या बीच में इलाज बंद करने वाले व्यक्ति जो फिलहाल एटीटी की दवाइयों का सेवन कर रहे है। वे लोग बीसीजी वैक्सीन लगवाने के योग्य नहीं है। इन दवाइयों का कोर्स खत्म होने के 4 महीने वाद ही बीसीजी वैक्सीन लगवा सकतें हैं। जो अभी टीबी (टीपीटी) का इलाज ले रहे हैं, वे एटीईपी के निर्देशानुसार टीपीटी के इलाज के 4 हफ्तों बाद ही बीसीजी वैक्सीन वैक्सीन लगवा चुके हैं और टीपीटी के इलाज के योग्य हैं, वे बीसीजी वैक्सीन लगवाने के 4 हफ्ते बाद ही अपना टीपीटी का इलाज शुरू करवाएं।

*व्यक्ति के लिए बीसीजी का टीका कहाँ उपलब्ध है?*

बी सी जी टीका चुनिंदा क्षेत्रों में सरकारी टीकाकरण सत्र स्थलों पर मुफ्त उपलब्ध है।

चित्र : सुसनेर सिविल अस्पताल में एएनएम किरण शर्मा नप कर्मी प्रतीक भूतड़ा को टिका लगाते हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!