इरफान अंसारी Sj न्यूज़ एमपी उज्जैन
। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं संयोजक नासिर मंसूरी ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा आज महाकाल मार्ग स्थित अपंग आश्रम में संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर आश्रम वासियों को दूध ब्रेड का वितरण, पौधारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था संरक्षक पंडित राजेश त्रिवेदी एवं सैयद आबिद अली मीर ने बताया कि विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री बसंत राव काले ने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में कहा बाबा साहब का योगदान देश कभी भुला नहीं पाएगा आपने सभी देशवासियों को संविधान में बराबर के अधिकार दिए। विशेष अतिथि अधिवक्ता रामचंद्र सोलंपंखी, समाजसेवी शाकिर शेख , मोहम्मद शफी, ने भी संबोधित किया मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन ने कहा डॉ. अंबेडकर ने और उनके साथियों ने पूरी निष्पक्षता और देश की एकता और अखंडता के लिए संविधान लिखा। लेकिन हम लोग अपने अपने स्वार्थ के लिए संविधान में त्रुटियां निकालते रहते हैं। भारत का संविधान दुनिया के श्रेष्ठ संविधानो मे से एक है। सचिव धर्मेंद्र राठौर, विनीत सोलपंखी, समाजसेवी सैयद उस्मान, पूर्व अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने बाबा साहब का स्मरण किया। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव पंडित दीपक पांडे एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने दी
Leave a Reply