खिरकिया नगर परिषद कर्मचारी ने सैलरी नहीं मिलने से पिया जहर अस्पताल में हुई मौत

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

खिरकिया नगर परिषद कर्मचारी ने सैलरी नहीं मिलने से पिया जहर अस्पताल में हुई मौत।

 

हरदा/खिरकिया – नगर परिषद खिरकिया के कर्मचारी ने पांच महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान होकर शनिवार शाम को जहर खा लिया था। जिसे खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिसकी देर रात मौत हो गई। सुबह डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया।

नगर परिषद खिरकिया के सहायक ग्रेड तीन के कर्मचारी ने शनिवार को जहर खा लिया जिसे परिजन खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा से उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल मे देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई घनश्याम नीकुम ने बताया की उसका छोटा भाई मनीष नीकुम नगर परिषद खिरकिया मे सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थत है जिसे 5 महीने से सैलरी नहीं मिली जिससे वह काफ़ी परेशान रहता था शनिवार को उसने जहर खा लिया जिसकी तबियत ख़राब होने पर खिरकिया। मृतक के पिता प्रेमनारायण नीकुम ने बताया की उन्होंने बेटे को खिरकिया के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गए जहा ड्यूटी पर डॉक्टर शुभम गौर थे लेकिन वो कही नहीं मिले जिसके बाद नर्स ने देखा और किसी से फोन पर बात करके उसे हरदा रेफर कर दिया। मनीष की हालत बिगड़ती जा रही थी और एम्बुकेंस बाले ने एक घंटे बाद आने का बोला। इसके बाद हमने निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल लाये। इधर जिला अस्पताल मे देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया उधर पुलिस मे मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!