ब्यूरो SJ NEWS MP

9वीं-11वीं में 15 मई तक होगा नामांकन में संशोधन

भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल पांच सौ रुपए लेकर 9वीं-11वीं के नामांकन में संशोधन करेगा। यह सुविधा फिलहाल दसवीं-बारहवीं के आवेदन पत्रों में नहीं रहेगी। 9वीं-11वीं में संशोधन की सुविधा

पूर्व में 15 अप्रैल तक दी गई है। अब इसे बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया

गया है। शुक्रवार को माशिमं ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

माशिमं ने नवमीं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के नामांकन में विलंब शुल्क के

साथ सुविधा प्रदान की है। माशिमं के निर्देशों में

कहा गया है कि 9वीं के नामांकित छात्र के

विषय/माध्यम, छात्र/ माता पिता के नाम में

स्पेलिंग, जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन की

सुविधा पांच सौ रुपए शुल्क के साथ की जाएगी।

कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (ए-22) प्रवेश हेतु

शाला में जोड़ने की सुविधा रहेगी। कक्षा नवमीं में

सत्र 2023-24 में नामांकित नहीं हुए हैं, तो

दसवीं-बारहवीं के आवेदन पत्रों में संशोधन की नहीं रहेगी सुविधा, माशिमं ने जारी किए दिशा- निर्देश

निर्धारित एवं विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ नामांकन करने की सुविधा

रहेगी। 9वीं कक्षा में अन्य राज्य / बोर्ड के छात्रों को निर्धारित शुल्क एवं

विलंब शुल्क पांच सौ रुपए के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा रहेगी।

11वीं कक्षा में विषय/ संकाय/ माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित

शुल्क 500 रुपए के साथ रहेगी। 11 वीं में अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों का

निर्धारित शुल्क एवं विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता

की सुविधा रहेगी। 10वीं उत्तीर्ण एवं 11वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची

में नाम जोड़ने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा 9वीं-11वीं में

त्रैमासिक, छह माही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं

प्रविष्ट अकों में संशोधन की सुविधा भी दी है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!