मोहन शर्मा Sj न्यूज़ सागर
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का डंका बजने लगा है, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुंदेलखंड के सागर संभागीय मुख्यालय पर डेरा डाल रखा है। वे दो दिन से सागर में हैं और बीना, खुरई व सुरखी विधानसभा में लगातार दौरे कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का मुख्य फोकस मालवा, चंबल के साथ-साथ बुंदेलखंड पर भी रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां सक्रियता बड़ा दी है। दो दिन से दिग्गी सागर जिले में घूम रहे हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा में सीएम के 8 दावेदार नए कुर्ते सिलवाकर घूम रहे हैं लेकिन किसी को भी मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि अब कमलनाथ सीएम बनेंगे और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने बुंदेलखंड इलाके पर फोकस कर लिया है। भाजपा के यहां से तीन कद्दावर मंत्री मौजूद हैं, तो अभेद किले फतह करने के लिए कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद यहां डेरा जमा रहे हैं। दो दिन से दिग्गी सागर जिले में दौरा कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं। दिग्गी का दावा है कि भाजपा में शिवराज के हटने और खुद को सीएम का दावेदार बताने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि 8-8 लोग लाइन में लगे हैं, लेकिन इनको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि 2023 में कांग्रेस की सरकार आ रही है और कमलनाथ ही सीएम बनने जा रहे हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने के सवाल पर गिनाए नामसुरखी विधानसभा के जैसीनगर में होते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जनसेवा के बजाय स्वयं सेवा के जमकर आरोप लगाए। दिग्गी से जब सवाल किया गया कि क्या अगले सीएम सिंधिया होंगे तो दिग्गी ने जवाब दिया कि सिंधिया को छोड़िए, भाजपा में 8-8 सीएम के दावेदार हैं। उन्होंने बकायदा एक-एक नाम लेकर गिनती कर बताया। आखिर में बोले, लेकिन इनमें से किसी को सीएम बनने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस की सरकार आ रही है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
Leave a Reply