जिला प्रशासन एवं अमलतास यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्टर-बैनर लगाकर मतदान की अपील
देवास – जिले में लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूक गतिविधियों संचालित की जा रही है इसी के तहत जिला प्रशासन देवास एवं अमलतास विश्वविद्यालय के सहयोग से नवरात्रि के अवसर पर मातारानी के दरबार में फ्लेक्स बैनर , पोस्टर लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है | तथा मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है की वे लोकसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान करे | साथ ही अमलतास अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बाह्यरोगी विभाग मरीजों को भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अनुठी पहल शुरू की है। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। मतदान करना मतदाता का अधिकार है, उन्हें वंचित नहीं मतदान करके दिए गए हक का उपयोग करना चाहिए।
Leave a Reply