छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव
पुलिस की तत्परता से बाजार में भटकी 2 साल की बालिका को सुरक्षित पहुंचाया गया परिजनों के पास

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम एवं अपह्रत बालक बालिकाओं की परिजनों को सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 14 मार्च 2024 की शाम थाना यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत छतरपुर नगर के यातायात पॉइंट का निरीक्षण करते हुए भ्रमण पर थे। गांधी चौक पॉइंट पर एक 2 साल की बच्ची रोते हुए मिली जो अपने परिजनों को ढूंढ रही थी, एवं अपने बारे में कुछ बात नहीं पा रही थी।
थाना यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने रोती हुई बच्ची को शीघ्र ही थाना कोतवाली पहुंचाया एवं पूरे बाजार परिसर में अलाउंस करते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के विभिन्न प्वाइंटों में सूचित किया।











Leave a Reply