हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व,समाजजनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तक़ीम मुगल अलीराजपुर

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व,समाजजनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

अलीराजपुर  ।

पवित्र रमज़ान पर्व की समाप्ति के पश्चात गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व मुस्लिम समाजजनो ने  पारंपरिक रूप से   हर्षोल्लास के साथ मनाया | इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने ईद की सामूहिक नमाज कब्रिस्तान स्थित ईदगाह मैदान पर अदाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी | इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे |

*जुलूस के रूप में पहुंचे ईदगाह मैदान*

पवित्र रमजान माह के रोजे के बाद गत बुधवार को ईद का चांद दिखाई दिया | चांद दिखते ही मुस्लिम समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई | गुरुवार सुबह 08 बजे समाजजन स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर जमा हुए और यहां से शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद फरीद मियां एवं ओलमाओ के नेतृत्व में ईद का जुलूस प्रारंभ हुआ | जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ ईदगाह मैदान पर पहुंचा | यहां पर ईदुलजुहाकी सामूहिक नमाज जामा मस्जिद पेश ईमाम रियाजुल हसन बरकाती ने अदा करवाई |

पश्चात ईमाम साहब ने ईद का खुतबा पढ़कर सुनाया | इस दौरान मुस्लिम समाजजनों ने देश एवं प्रदेश में सामाजिक सौहार्द, तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की विशेष रुप से दुआएं मांगी | नमाज के बाद मुस्लिम समाजजनों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद पेश की | इधर पर्व के चलते जहां एक समाजजन पारंपारिक वेशभूषा में नजर आए वही दूसरी और नन्हे, मुन्ने बच्चे आकर्षक वेशभूषा में दिखाई दिए | वही समाज के वरिष्ठजनों ने छोटे-छोटे बच्चों को ईद के गिफ्ट बदले नगद राशि ईदी प्रदान की |  नमाज के बाद नगर मे ईद मिलन का कार्यक्रम चलता रहा |समाजजनो ने मेहमानों के सम्मान स्वरूप शीर खुरमा और सेवय्या पेशकर उनका स्वागत किया |

पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे | इस दौरान ईदगाह मैदान पर तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीओपी पुलिस अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी शिवराम तरोले, तहसीलदार हर्षल बहरानी, यातायात प्रभारी अर्जुन वास्कले, नपा सीएमओ श्री मुजालदा आदि ने मुस्लिम समाजजनों को पर्व की बधाईयां दी | ईद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने पर शहर काजी सैयद अफ़ज़ल मियां एवं प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने जिला प्रशासन एवं नपा प्रशासन का आभार माना है |

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!