चौकी पठा थाना लवकुशनगर पुलिस ने 8-9 साल पुराने मारपीट एवं अवैध शराब के पृथक पृथक मामले में फरार 2 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, फरार आरोपियों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।*
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुशनगर प्रशांत सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मारपीट के 8 साल पुराने मामले एवं अवैध शराब के 9 साल पुराने मामले के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 11/04/2024 को वर्ष 2016 में मारपीट के प्रकरण न्यायालय के RCT क्रमांक 10042/16 थाना लवकुश नगर के अप.क्रमांक 18/16 धारा 294,323,506,34 भादवि के फरार आरोपी स्थाई वारंटी राम चरण पाल ग्राम मिढका एवं वर्ष 2015 के अवैध शराब के मामले न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 299/15 एवं थाना लवकुश नगर के अपराध क्रमांक 84/15 के आरोपी मुकेश श्रीवास ग्राम दिदवारा थाना जुझार नगर गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय द्वारा उक्त 8 वर्ष पुराने मारपीट के मामले के फरार आरोपी पर दिनांक 13 फरवरी 2024 एवं अवैध शराब के 9 साल पुराने मामले के फरार आरोपी पर वर्ष 2022 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त दोनों फरार स्थाई वारंटी को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लवकुशनगर प्रशांत सेन, उप निरी संजय पाण्डेय चौकी प्रभारी पठा आर 1233 रविन्द्र, आर.1285 महेंद्र जाटव ,आर. 303 मानवेंद्र तिवारी की अहम भूमिका रही ।
Leave a Reply