यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ओटो चालको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ओटो चालको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

छतरपुर पुलिस अधीक्षक आगम जैन के निर्देशन में यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग की जा रही है जिसके तहत जोगिंदर पेट्रोल पंप से छत्रसाल चौराहे तक चलने वाले ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा के लिए विभिन्न स्थानों को चयनित कर उन्हें इस बात के लिए निर्देशित किया जा रहा है कि जोगिंदर पेट्रोल पंप से छत्रसाल चौराहे तक ई रिक्शा और ऑटो चालक अगर दिए गए स्थान पर लाइन बार खड़े होकर सवारी को भरने या छोड़ने का काम करेंगे तो यातायात व्यवस्था सुचारू नजर आएगी, और चालको को एक खुला स्थान भी मिलेगा, इसके लिए यातायात प्रभारी द्वारा जोगिंदर पेट्रोल पंप से छत्रसाल चौराहे तक एक रोड मेप तैयार किया गया है एवं कुछ स्थान चयनित किए गए हैं जहां पर रोड के किनारे अधिक स्पेस है अगर यहां पर ई रिक्शा और ऑटो चालक अपने वाहनों को पार्क करेंगे तो उनके रोजगार में भी असर नहीं होगा और इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुसज्जित नजर आएगी। सभी ई रिक्शा और ऑटो चालक जो की जोगिंदर पेट्रोल पंप से छत्रसाल तक सवारी ले जाने का काम कर रहे हैं वे सभी इन स्थानों पर से ही सवारी लेने और सवारी छोड़ने का काम करें, और इन स्थानो पर कतर बार खडे होकर वाहन पार्क करे , जनमानस और e रिक्शा, ऑटो चालक को सूचनार्थ, जल्द ही अगले चरण में छत्रसाल से लेकर पन्ना नाके तक की भी इस प्रकार की व्यवस्था जारी की जाएगी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!