आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने डीईओ से मुलाकात कर सौंपा पत्र,संघ के पत्र पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया आदेश जारी
टीकमगढ़। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए विगत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी से जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह बुदेंला के नेतृत्व में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मांग रखी कि जिले के कुछ संकुल प्राचार्यो द्वारा लगातार वरिष्ठ कार्यालय एवं आपके आदेशों की अवहेलना की जाकर सातवें वेतनमान की चतुर्थ किस्त का भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया है। जिससे कि शिक्षक संवर्ग अत्यंत दुखी एवं रोष व्याप्त है। इसके अतिरिक्त इस सत्र 2024-25 में शिक्षक संवर्ग की पांचवी एवं अंतिम किस्त का भुगतान किया जाना है। संघ ने कहा कि नवीन शैक्षिक संवर्ग की चौथी एवं पाचवी किस्त का भुगतान शीघ्र कराया जाए एवं जिन संकुल प्राचार्यो नें चौथी किस्त का भुगतान नही किया है, कारण सहित जानकारी मंगाई जाये। इसके अतिरिक्त 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के एरियर्स का भुगतान भी कराया जाये एवं छूटे हुए कर्मचारियों एवं कर्मचारियों की त्रुटिपूर्ण जानकारी में संशोधन करने, क्रमोन्नत वेतनमान संबंधी अनेक चर्चाऐं हुईं। जिस पर संज्ञान लेते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने सातवें वेतनमान की किस्तों का भुगतान, मंहगाई भत्ते के एरियर्स का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। क्रमोन्नत वेतनमान के संबंध में भी शीघ्र आदेश एवं दिशा निर्देश जारी करने का उन्होने पूर्ण आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रांतीय मीडिया प्रभारी जगदीश रजक, जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह बुंदेला, जिला संयोजक शिवम शर्मा, सचिव आदित्य शुक्ला, जिलामंत्री राजनारायण सिंह, कृष्णविहारी चढ़ार उपस्थित रहे।
Leave a Reply