Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. 2024
अलिराजपुर (छकतला)- मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर कल मनाया जाएगा. ईद का चांद 10 अप्रैल को आज देखा गया है. बता दें ईद उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन इसे मनाया जाता है.
ईद-उल-फितर के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को गले लगा कर ईद-उल-फितर कि बधाई देते है।
भाईचारे का प्रतीक है ईद उल फितर का त्योहार
बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार ईद उल फितर भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं. दुनिया भर में ईद के इस त्योहार को हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चंद्रमा (चांद)पर आधारित होता है. इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है.
छकतला – मस्जिदों में पड़ी जायेगी ईद उल फितर कि नमाज
अक्शा मस्जिद के इमाम ने बताया कि ईद की नमाज कल 11 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे अक्शा मस्जिद में अदा कि जायेगी।
फेज ए मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मोहम्मद अतहर रजा बरकाती मंजरी ने बताया कि ईद कि नमाज कल 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे फेज ए मोहम्मदी मस्जिद में अदा कि जायेगी।
Leave a Reply