विश्व स्वास्थ्य दिवस अमलतास में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला आयोजित,चिकित्सकों ने बताए बीमारियों से बचाव के बताए उपाय

इरफान अंसारी उज्जैन

विश्व स्वास्थ्य दिवस अमलतास में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला आयोजित,चिकित्सकों ने बताए बीमारियों से बचाव के बताए उपाय

देवास – विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में अमलतास अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की गई इसी कड़ी में एनीमिया मुक्त भारत अभियान में सहयोग देने वाले जूनियर डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ एवं इसका नेतृत्व करने वाले डॉ. शर्मीला मित्तल का माननीय सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा ने इनके टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किया । इसी अवसर पर श्री रविन्द्र नागदा एवं डॉ. सुनील जायसवाल ने सहज ध्यान योग प्रक्रिया से अपने जीवन में किस तरह तनाव मुक्त रहा जा सकता है इस पर व्याख्यान दिया | इसी श्रृंखला में डॉ. विजया सकपाल डायरेक्टर स्टेट मेटल हेल्थ द्वारा एमबीबीएस एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्राओ को मानसिक रोग से सम्बंधित बीमारियों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की | आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के डीन डॉ.ए.के. पीठवा एवं वीसी डॉ. वानखेड़े ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एवं धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत द्वारा दिया गया | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य विश्व भर में स्वास्थ्य परिणामों में सुधार की प्रगति को उजागर कर अच्छे स्वास्थ्य के महत्त्व और लाभ के बारे में लोगों को शिक्षित करना है . अमलतास अस्पताल द्वारा आज स्वास्थ्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ट चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से वंचित समुदायों, में बीमारियों के बोझ को कम करने के लिए हमारे चिकित्सक निःस्वार्थ सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित है | आयोजित कार्यक्रम में अमलतास कॉलेज एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक, छात्र-छात्राए एवं स्टाफ उपस्थित थे |

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!