श्रीराम मंदिर पानसेमल में 3 दिवसीय गणगौर उत्सव को लेकर जारी है तैयारिया,शक्तिरूपी जवारो का प्रतिदिन किया जा रहा पूजन*
*पानसेमल खेतिया से********?
पानसेमल नगर के श्रीराम मंदिर में हर्ष उल्लास ,श्रद्धा और भक्ति के साथ गणगौर पर्व की तैयारिया की जा रही है ,गणगौर उत्सव समिति से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 4 मार्च से स्थानीय राम मंदिर में विधि विधान से जवारे स्थापित किए हैं,तथा प्रतिदिन शाम को माताजी के गीत और झालरिये गाए जा रहे हैं ,श्रीराम मंदिर में पंडित सुभाषचंद्र त्रिवेदी निवासी सोंदुल द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 बजे से बाड़ी की पूजा की जा रही है ,उत्सव के दौरान रथ और धनियार राजा को श्रद्धा अनुसार तैयार कर पूजन किया जाता है।बनाए,तथा 11 तारीख को माताजी की बाड़ी का
पूजन होगा,
12 तारीख को रथ रोके जायेंगे 13 तारीख को जोड़े जिमाकर देर शाम को विसर्जन किया जायेगा।
नगर में अन्य श्रद्धालु द्वारा भी रथ रोके का सकते हैं।माताजी का वीसर्जन स्थानीय दुर्गा मंदिर से गणगौर घाट पर किया जाएगा।
Leave a Reply