Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तक़ीम मुगल अलीराजपुर
रमजान में बच्चों ने भी रखा रोजा, इबादत में गुजार रहे दिन, ईरम फातिमा मुगल,अब्दुल रेहमान मुगल,माहेनूर मुगल ने रखा पहला रोजा…..
अलीराजपुर- रमजान का पाक, रहमतों और बरकतों वाला महीना चल रहा है। ऐसे में रमजान में रोजा रखने, नमाज ,इबादत को लेकर हर कोई उत्साहित है । बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी शिद्दत से रमजान के रोजे रखना के साथ इबादत में दिन गुजर रहे हैं। कहा भी जाता है की रमजान शरीफ का महीना रसूल ( पैगंबर) के आज्ञा पालन के अलावा कर्तव्य, धैर्य और संकट से मुकाबिल होने की अभ्यास का महीना है।
मुकद्दस महीना रमजान में एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब मिलता है । रहमतों और बरकतों के इस महीने में रोजेदार न सिर्फ खुदा के लिए अपनी शिद्दत बल्कि इंसानियत के लिए अपनी चाहत भी परखते हैं।














Leave a Reply