सीएमओ की अपील का दिखने लगा असर-

सीएमओ की अपील का दिखने लगा असर-

बड़ागांव वासियों ने लिया मतदान करने का संकल्प, बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

टीकमगढ़। गिनती के दिनों में टीकमगढ़ नगर पालिका में मची भर्राशाही पर विराम लगाने और यहां की बदत्तर हालत में सुधार लाने में कामयाबी होने वाली सीएमओ ज्योति सुनहरे इन दिनों बड़ागांव धसान में अपनी कार्यशैली से लोगों के बीच लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। श्रीमती सुनहरे ने बड़ागांव धसान नगर पंचायत का पदभार सम्हालने के बाद से ही यहां की सफाई, स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल आदि बुनियादी समस्याओं को दुरूस्त करने के प्रयास तेज किए, जिनके परिणाम सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यहां के वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने में अच्छी खासी रूचि दिखाकर फाइलों का बोझ कम करना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता को जागरूक करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बड़ागांव धसान द्वारा सेल्फ ी प्वाइंट बनवाया गया एवं उसमें स्वयं की सेल्फ ी लेकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया। सैल्फी प्वांइट देखने वालों का तांता लगा हुआ है। लोगों ने भी मतदान करने का संकल्प लेते हुए उनकी अपील पर मतदान करने की बात कही। बताया गया है कि बड़ागांव सीएमओ ज्योति सुनहरे के द्वारा बड़ागांव नगर के लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एवं पुरुषों से मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मत का अधिकार बढ़ चढ़ कर करें। सेल्फ ी प्वाइंट पर सीएमओ ज्योति सुनहरे द्वारा सैल्फी लिए जाने के बाद से यहां अनेक लोगों ने भी सैल्फी लेने का आनंद लिया। बताया गया है कि बड़ागांव धसान में लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर सीएमओ की अपील के बाद से आई रूचि से मतदान प्रतिशत बढऩे के आसार नजर आने लगे हैं। बड़ागांव धसान नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामों के मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर आये उत्साह एवं सक्रियता से यहां मतदान प्रतिशत बढऩा लगभय तय है। वहीं दूसरी ओर इस इलाके में राजनेतिक दलों के उम्मीदवार भी लगातर अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!