नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
लोकेशन सिलवानी
रायसेन जिले कि तहसील सिलवानी कार्यालय भवन में आयोजित तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत और नगर परिषद मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की गई। एसडीएम ने सीएमओ जनपद पंचायत महिला बाल विकास सहित अन्य अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, शासन की महत्वाकांक्षी योजना है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना संबंधी कार्यो में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता और लगन से निर्वहन करें। गॉवों तथा नगर के वार्डो में कैम्पों की संख्या बढ़ाई जाए तथा आवेदन भरे जाने के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द सभी पात्र महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन जमा हो जाएं।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, बैंक सखी, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों सहित अन्य मैदानी अमले की भी ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने गॉवों तथा वार्डो में दीवार लेखन सहित अन्य माध्यमों से लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
Leave a Reply