नक्शा तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने पर 09 ग्राम पटवारी के विरूद्ध कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए – एसडीएम तपीस पांडे
अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर तहसील अलीराजपुर के एसडीएम तपीस पांडे द्वारा राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें पंचायतवार एवं हल्के वार नक्शा तरमीम के लंबित प्रकरणां की समीक्षा की गई । उन्होने बताया कि अलीराजपुर तहसील के पटवारी श्री राकेश भयडिया , श्री कुलदीप भिड़े , श्री जितेन्द्र डुडवे , श्री राजु चौहान , श्री किशोर बैरागी , श्री दिलीप ओहरिया , श्री करण कनेश , श्री रघु सिंह जमरा , श्री कनू चौहान को नक्शा तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने पर म.प्र सिविल सेवा आचरण 1965 के विरुद्ध आचरण करने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए । तत्काल अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । इस दौरान अलीराजपुर तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी एवं नायब तहसीलदार श्रीमती मंजू डावर उपस्थित रही।
Leave a Reply