चोरों ने बोला धावा-धजरई मंदिर से अज्ञात चोर ले उड़े दान पेटी, फैली सनसनी
टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध धजरई हनुमान मंदिर की दान पेटी चोरी का मामला सामने आया है। आज सुबह मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने घटना की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की है। धजरई हनुमान मंदिर के महंत सीताराम दास महाराज ने बताया कि बुधवार देर रात अज्ञात आरोपी मंदिर में रखी दान पेटी उठाकर ले गए। सुबह जब देखा तो दान पेटी नहीं मिली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। महंत सीताराम दास महाराज ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान मंदिर से थोड़ी दूर एक खेत में खाली दान पेटी पड़ी मिली है। पुलिस ने खाली दान पेटी को जप्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
6 महीने से नहीं खुली थी दान पेटी-
महंत सीताराम दास महाराज ने बताया कि पिछले करीब 6 महीने से दान पेटी को नहीं खोला गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा नगदी हो सकती है। फि लहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यहां बता दें कि धार्मिक स्थलों पर अज्ञात चोर लंबे समय से नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में दिगोड़ा सहित अन्य स्थानों से भी चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें कई घटनाओं का खुलासा भी हो चुका है।
सीसीटीवी वीडियो में दिखे संदिग्ध-
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध आरोपियों को देखा गया है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो सार्वजनिक नहीं किए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply