अज्ञात चारों ने डाला पलेरा में डेरा, वाहनों की चोरी का सिलसिला जारी

लोकेंद्र सिंह परमार

अज्ञात चारों ने डाला पलेरा में डेरा, वाहनों की चोरी का सिलसिला जारी

टीकमगढ़। जिलान्तर्गत थाना पलेरा अंतर्गत अज्ञात चोरों ने डेरा जमा रखा है। पुलिस की उदासीनता और लापरवाही के चलते यहां आए दिन चोरी की वारदातें होती आ रही हैं। चोरी की वारदातों में वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादातर सामने आ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि पलेरा थाना अंतर्गत पुलिस बल चोरी के मामलों का खुलासा करने में अब तक नाकामयाब साबित हो रही है। एक ओर जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों की आंखों से नींद उड़ गई है। बीते रोज एक और वाहन चोरी जाने से नगर में सनसनी फैली हुई है। इस संबन्ध में फरियादी ने थाना प्रभारी पलेरा आवेदन देकर चोरी गई मोटर साईकिल का सुराग लगाने का आग्रह किया है। निकटवर्ती ग्राम बैडरी निवासी रसीद खान ने कहा है कि 03 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को उनका पुत्र मुबारक खान सब्जी लेने बाजार गया था। जहां उनकी मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 07 एनएम 7821 अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया। बताया गया है कि यह मोटर साइकिल लोक सेवा केन्द्र पलेरा के सामने रखी थी। सब्जी बाजार से वापिस लौटने पर मोटर साइकिल वहां पर नहीं मिलीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोर का सुराग लगाने और चोरी गए वाहन को बरामद करने का आग्रह किया है। इस संबन्ध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बताया गया है कि नगर में अज्ञात चोरों द्वारा वाहन चोरी करने की यह पहली वारदात नहीं है। इसके पहले भी यहां नगर से अन्य वाहन चोरी जा चुके हैं। लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते स्थानीय निवासियों की नींद उड़ गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!