हरदा अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक नहरों से पानी पहुँचाया जाएं, कलेक्टर ने दौरा कर सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर नहरों के माध्यम से ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतिम छोर पर स्थित किसानों के खेतों तक नहर का पानी पहुँचाया जाए। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम छीपानेर, गुरदिया, खोड़ियाखेड़ी, रूंदलाय, पोखरनी, अजनई व गोंदागांव का दौरा कर नहर से आ रहे पानी के स्तर को चैक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि नहर से सिंचाई के लिये अवैध रूप से पानी लेने वाले किसानों को रोका जाये।
उन्होने कहा कि नहर के चौकीदारों की मदद के लिये पुलिस व होमगार्ड के जवान भी तैनात किये जायेंगे। उन्होने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों को नहर से पानी लिफ्ट करने के लिये जल संसाधन विभाग ने अनुमति दी है, वे विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही पम्प का संचालन करें। इस दौरान एसडीएम टिमरनी महेश बड़ोले व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेयी सहित जल संसाधन व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply