शराबी व्यक्ति ने दुकान में मारे पत्थर, महिला को आई चोट, टीवी सहित अन्य सामान टूटा
दिगौड़ा। थानान्तर्गत ग्राम रानीगंज तिगैला पर आज दोपहर करीब 2 बजे एक शराबी व्यक्ति ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर जाकर गाली गलौज झगड़ा किया व पत्थर मारे गए। इस घटना में दुकानदार की पत्नी के हाथ में चोट लग गई एवं दुकान में रखी टीवी सहित अन्य सामान टूट गया। पीडि़त महिला संगीता पत्नी राजपाल झां ने अपने पुत्र अंश के साथ पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट की गई, जिसके अनुसार रानीगंज तिगैला पर उनके पति राजपाल झां इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोले हुए हैं। गांव का प्रमोद आदिवासी शराब व गांजे का नशा करता है। वह मंगलवार दोपहर को शराब पीकर आया और दुकान पर गाली गलौज व झगड़ा करने लगा। पीडि़त महिला ने झगड़ा करने से मना किया, तो उसने दुकान पर पत्थर मार दिए, जिससे दुकान में रखी हुई एक टीवी व अन्य सामान टूट गया और पीडि़त महिला के हाथ में पत्थर लगने से चोट लग गई। इस घटना को लेकर पीडि़त महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply