मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जा रहा 16 दिवसीय गणगौर पर्व,महिलाओ द्वारा माताजी के गीत गाकर,खेली जा रही पाती।

खतिया पानसेमल से राजू गायकवाड की रिपोर्ट

मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जा रहा 16 दिवसीय गणगौर पर्व,महिलाओ द्वारा माताजी के गीत गाकर,खेली जा रही पाती।

*पानसेमल खेतिया से********?

पानसेमल नगर सहित निमाड़ में भक्ति भाव और हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने वाले प्रमुख गणगौर पर्व प्रारंभ हो गया है,मारवाड़ी समाज की महिलाओ द्वारा एकत्रित होकर पूजन कर गीत गाए जा रहे हैं,आयोजन में शामिल पार्षद श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया की मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर पर्व 16 दिनो तक मनाया जाता है और गणगौर का भगवान शिव पार्वती के रूप में पूजन करते हैं साथ ही परंपरा अनुसार महिलाओ द्वारा पाती खेली जाती हे,अलग अलग परिवार से युवतियों या बच्चो को दूल्हा दुल्हन के वेश बनाकर ढोल बाजे के साथ नगर में घुमाया जाता है।दूल्हा दुल्हन के नगर भ्रमण के दौरान युवतियां जमकर थिरकते नजर आए,गणगौर पर्व के इस आयोजन में नगर के अन्य वार्डो से युवतियां और महिलाए शामिल रही।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!