छतरपुर पुलिस के अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में निरंतर हो रही कार्यवाही , थाना बमीठा पुलिस ने अवैध हथियार देसी तमंचा सहित आरोपी व अवैध धारदार हथियार लिए अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव

 छतरपुर पुलिस के अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में निरंतर हो रही कार्यवाही , थाना बमीठा पुलिस ने अवैध हथियार देसी तमंचा सहित आरोपी व अवैध धारदार हथियार लिए अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, एवं जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने वाले जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों ,संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।*

इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग कार्यवाही जारी है।

दिनांक 1 अप्रैल 2024 के दोपहर रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना बमीठा पुलिस को सांदनी रोड रेलवे ब्रिज के पास में एक अन्य युवक के अवैध हथियार तमंचा लेकर तथा झमटुली रोड ग्राम देवगांव में अवैध धारदार हथियार लोहे का बका लिए दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने पृथक पृथक पुलिस टीमों को दोनों संदेहियों से संबंधित स्थान में भेजा गया।* मुखबिर के बताए स्थान सांदनी रोड रेलवे ब्रिज के पास एक पुलिस टीम पहुंची, पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर रोका गया। सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर कमर में दाहिनी तरफ 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस लोड था। सावधानी पूर्वक अवैध हथियार को चेक करते हुए कारतूस निकाला गया। आरोपी ने पूछताछ पर नाम रामपाल कुशवाहा उम्र 21 वर्ष ग्राम गढ़ा थाना बमीठा जिला छतरपुर का होना बताया।

आरोपी का यह कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से 315 बोर देशी तमंचा,1जिंदा कारतूस जप्त कर थाना बमीठा में अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एवं दूसरी पुलिस टीम प्राप्त सूचना के आधार पर झमटूली रोड देवगांव पहुंची, संदेही के पास से एक अवैध धारदार हथियार लोहे का बका जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने नाम भारत साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पारवा थाना सटई का होना बताया।

उक्त आरोपी को भी अभीरक्षा में लेकर उसके विरुद्ध थाने में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अवैध हथियार लेकर दहशत फैलाने की नीयत से पृथक पृथक स्थान में घूम रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा एवं थाना बमीठा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!