पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का लगेगा 10 मई को भव्य दिव्य दरबारयज्ञशाला भूमिपूजन व मंत्रोच्चार के साथ हुआ ध्वजारोहण, श्रीराम कथा 6 से 9 मई तक

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

लोकेशन:- गुना
गुना। जिले में आगामी माह 10 मई बुधवार को दशहरा मैदान गोपाल पुरा में बागेश्वर धाम बालाजी के कृपा पात्र अनन्य भक्त पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भव्य दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में माँ बीसभुजी देवी सेवा समिति एवं नीरज निगम मित्र मंडल ने बताया कि बुधवार को इस कार्यक्रम की शुरूआत यज्ञशाला भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण के साथ गोपालपुरा दशहरा मैदान में की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत और शहर के गणमान्य नागरिक और महिलाएं शामिल हुईं। यहां मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर तक चला। उल्लेखनीय है कि महाकाल उज्जैन कॉर्रिडोर की तर्ज पर माँ बीसभुजा माता मंदिर परिसर में विस्तार एवं नवीनीकरण महाकाल की भांति माँ बीस भुजा माता मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर एवं मातृलोक का भव्य निर्माण के लिए श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम कथा 6 मई से 9 मई 2023 तक नियमित दोपहर 3 बजे से दशहरा मैदान गोपालपुरा कैन्ट गुना में श्री मन्माध्व गौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्यश्री पुण्डरीक गोस्वामी महाराज के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही गोपालपुरा मैदान में कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ 5 मई शुक्रवार से शुरू होंगे और 6 मई से 10 मई तक प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण महायज्ञ काशी तथा रविवार 7 मई को बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा भजनों एवं राष्ट्रगीतों की प्रस्तुति देंगे। इसी क्रम में सोमवार 8 मई को एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या होगी। वहीं मंगलवार 9 मई को अनूप जलोटा द्वारा भजन संध्या की जाएगी। बुधवार 10 मई प्रात: 7 बजे से हवन एवं पूर्ण आहूति होगी जिसमें पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम), पुण्डरीक गोस्वामी सम्मिलित होंगे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!