उत्साह एवं उमंग भरे माहोल में मनाई गई माहेश्वरी समाज में रंग पंचमी पूर्व संध्या पर हुआ फाग उत्सव जमकर किया नृत्य
आलीराजपुर माहेश्वरी समाज एवं माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज की महिलाए पुरूष युवतीया व बच्चों ने जमकर एक.दूसरे पर रंग व गुलाल लगाया। सुबह से ही पंचमी का पर्व मनाने के लिए युवाओं की टोली सड़कों पर रंग.गुलाल के साथ दिखाई दी। लोगों ने पानी के फव्वारे पर भी भीगकर जमकर नृत्य किया। दोपहर में सभी समाजजनों की स्वल्पाहार हुआ। शाम को सहभोज का आयोजन हुआ।
रंगपंचमी के एक दिन पूर्व संध्या पर माहेश्वरी भवन में फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित समाजजनों व महिलाओं ने फुल से होली खेली। पंचेष्वर रामायण मण्डल के संगीत की मधूर धुन में सभी युवक.युवतीया व महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। आषा बाहेती व राधिका बाहेती राधा.कृष्ण के रूप में आकषर्ण का केन्द्र रहे।
मीडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेड़िया ने बताया कि चारभुजानाथ भगवान की आरती हुई व प्रसादी एवं ठंडई का वितरण किया गया। कायर्क्रम रात्रि 11 बजे तक चला।
अंत में आभार माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर सोमानी व माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष जयेष सोमानी ने माना।
Leave a Reply