बुद्धनाथ सिंह चौहान Sj न्यूज़ एमपी
लोकेशन:- छिंदवाड़ा
छिन्दवाड़ा जिले में नये डीआईजी सचिन अतुलकर का पर्दापण हुआ और उन्होंने कार्यभार संभाला, पंरतु सोशल मीडिया में इनकी चर्चा एक माह पूर्व से होती चली आ रही है। छिन्दवाड़ा डीआईजी सचिन अतुलकर कार्यभार संभाल लिया है। इसका एक सीधासा कारण है अधिकारी कार्यशैली निष्ठा ईमानदारी ऐसे अफसरों को देखने के लिये आम लोगों में बड़ी ललक होती है। आम लोग सोचते भी है ऐसे अफसर हमारे जिले में आये, उनका पर्दापण छिन्दवाडा में हो चका है। आम जनमानस खासकरछिन्दवाड़ा जिले में नये डीआईजी सचिन अतुलकर का पर्दापण हुआ और उन्होंने कार्यभार संभाला, पंरतु सोशल मीडिया में इनकी चर्चा एक माह पूर्व से होती चली आ रही है ।
छिन्दवाड़ा डीआईजी सचिन अतुलकर कार्यभार संभाल लिया है। इसका एक सीधा सा कारण है अधिकारी कार्यशैली निष्ठा ईमानदारी ऐसे अफसरों को देखने के लिये आम लोगों में बड़ी ललक होती है। आम लोग सोचते भी है ऐसे अफसर हमारे जिले में आये, उनका पर्दापण छिन्दवाड़ा में हो चुका है। आम जनमानस खास कर युवाओं में उनकी अलग छबि है। ऐसे अफसर अपराधियो मे खौफ बन कर सवार होते हैं,
आम जन मानस एक चहेते बन कर दिलों में राज करते हैं। दो जाबांज अधिकारी पुलिस अधीक्षक एंव डीआईजी शहर व जिले को एक नये आयाम पर पहुंचायेंगे । मित्रमंडल छिन्दवाड़ा डीआईजी सचिन अतुलकर छिन्दवाड़ा पर्दापण एंव कार्यभार ग्रहण करने पर हद्रय से स्वागत करता है और शुभकामनाएं देता ।
बुद्ध नाथ चौहान की रिपोर्ट
Leave a Reply